नई दिल्ली। Stock Market Opened: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट की गिरावट पर आज ब्रेक लगता दिख रहा है। सेंसेक्स 154 अंक ऊपर 80012 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 46 अंकों की तेजी के साथ 24409 पर है। शुरुआत कारोबार स्टेट बैंक, एनटीपीसी, ट्रेंट सेंसेक्स टॉप गेनर स्टॉक्स हैं।
जबकि, टॉप लूजर शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व हैं। इससे पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27 अंकों के फायदे के साथ 79885 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने सोमवार के कारोबार की शुरुआत महज 8 अंक ऊपर 24371 से की।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशियाई बाजार: जापान के मार्केट छुट्टी के कारण बंद हैं। जबकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.02% नीचे है। हांगकांग के हेंग सेंग फ्यूचर हायर ओपन की ओर इशारा कर रहे हैं।
- गिफ्ट निफ्टी: गिफ्टी निफ्टी 24,447 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से 6 अंक ऊपर है, जो भारतीय बाजार के फ्लैट स्टार्ट का संकेत देता है।
- वॉल स्ट्रीट: टेक शेयरों की ताकतवर रैली के साथ नैस्डैक शुक्रवार को दूसरे दिन भी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। एप्पल (+4.2%), एनवीडिया (+1.09%), टेस्ला (+2.30%) और एचपी (+3%) में तेजी रही।

