Stock Market: गिरावट पर ब्रेक; सेंसेक्स 82400 के पार, निफ्टी में भी बढ़त

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट की गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लगता नजर आ रहा है। निफ्टी 52 अंक ऊपर 25134 पर है। सेंसेक्स 157 अंकों की बढ़त के साथ 82411 पर पहुंच गया है। निफ्टी नेक्स्ट 50 में 290 अंकों की बढ़त है। फाइेंशियल सर्विसेज और बैंक निफ्टी जैसे इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20 अंक नीचे 82233 के लेवल पर खुला। वहीं, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने भी आज 15 जुलाई के कारोबार की शुरुआत 7 अंकों की बढ़त के साथ 25089 से की।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियन मार्केट
    मंगलवार को एशियाई बाजारों का मिजाज भी साफ नहीं रहा। निवेशक ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर चिंतित हैं और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर नजर गड़ाए हुए हैं। जापान का निक्केई सपाट और टॉपिक्स 0.32% ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31% नीचे, लेकिन कोस्डैक 0.26% चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.66% ऊपर था।
  • गिफ्ट निफ्टी
    आज गिफ्टी निफ्टी 25,148 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 25.5 अंक कम है। यह भारतीय मार्केट के लिए नकारात्मक संकेत है।
  • अमेरिकी मार्केट में सावधानी
    अमेरिकी शेयर कल मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन निवेशक डरे हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक नई चेतावनी दी है, “अगर रूस 50 दिनों में यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं करता, तो रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगा दूंगा।” इसका असर यह हुआ कि डाऊ जोन्स 0.20% की तेजी के साथ 44,459 पर बंद हुआ। S&P 500 में 0.14% और नैस्डैक में 0.27% की बढ़त रही।
  • कंपनियों के नतीजे
    Share Market Live Updates 15 July: आज 21 कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे, जिनमें HDFC लाइफ, जस्ट डायल, जियोजित फाइनेंस, ICICI लोम्बार्ड और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं।