Stock Market: ऑपरेशन सिंदूर से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

0
27

नई दिल्ली। Stock Market: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमलों के बाद भारतीयर शेयर बाजार फोकस में है। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई थी।

हालांकि, बाजार खुलने के मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आ गई। बाजार के निवेशक भी ऑपरेशन सिंदूर को सलामी दे रहे हैं। सेंसेक्स सुबह 9:30 बजे 80,761.92 अंक पर पहुंच गया। इसमें 120.85 अंक यानी 0.15 % की तेजी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी 52.80 (0.22%) अंक चढ़कर 24,432.40 पर कारोबार कर रहा है।

बता दें कि इससे पहले बीएसई सेंसेक्स आज 180.48 अंक टूटकर यानी 0.22% गिरावट के साथ 80,460.59 अंक पर ओपन हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी में 25.60 अंक यानी 0.11% गिरावट के साथ पर 24,354.00 पर ओपन हुआ था। बता दें कि इससे पहले GIFT निफ्टी ने हल्की नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया है। सुबह 7:03 बजे तक, GIFT निफ्टी 104 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 24,308 पर था।

एशियाई बाजार
संभावित अमेरिकी-चीन ट्रेड बातचीत के कारण एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान के निक्केई 225 में 0.22% की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.38% की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.32% की वृद्धि हुई और कोसडैक में 0.7% की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने बढ़त के संकेत दिए।

कल कैसा था बाजार का हाल
बता दें कि बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के कारण को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट थी। सेंसेक्स 156 अंक फिसल गया, जबकि निफ्टी में 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स दो दिन की बढ़त को रोकते हुए 155.77 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 315.81 अंक गिरकर 80,481.03 अंक पर आ गया था। एनालिस्ट्स ने कहा कि नीतिगत दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निर्णय से पहले और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर चिंताओं से कारोबारी गतिविधियां सीमित दायरे में रहीं। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार अच्छी तेजी देखी गई है।

विदेशी निवेशक लगातार खरीद रहे भारतीय शेयर
विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार 14 सेशंस से भारतीय इक्विटी बाजारों में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं, मंगलवार को एक और ₹3,800 करोड़ की शुद्ध खरीद हुई। पिछले 14 कारोबारी सत्रों में, विदेशी संस्थानों ने भारतीय इक्विटी में लगभग ₹45,000 करोड़ का निवेश किया है।