Stock Market: ईरान संकट से सेंसेक्स 196 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसला

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Updates: एशियाई बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (13 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। भारत में अमेरिकी राजदूत के बयान से भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ीं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ईरान पर नए प्रतिबंधों ने निवेशकों ने चिंता बढ़ा दी।

ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापर करने वाले देशों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसके चलते इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत ऑइल एंड गैस स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 84,079 अंक पर ओपन हुआ और इसी के साथ 84 हजार का लेवल पार गया। हालांकि, कुछ देर बाद यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:37 बजे यह 195.79 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 83,682.38 पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25,897 पर खुला। लेकिन कुछ ही देर में गिरावट में चला गया। सुबह 9:38 बजे यह 60.40 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,729.85 पर कारोबार कर रहा था।

ईरान से कारोबार पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो भी देश ईरान से कारोबार जारी रखेगा, उस पर अमेरिका के साथ होने वाले सभी व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के मुताबिक यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।