Stock Market: अगले सप्ताह कैसा रहेगा बाजार का रूख, जानिए एक्सपर्ट से

0
15

नई दिल्ली। Stock Market This Week: शेयर बाजार पर इस हफ्ते सबकी नजर रहेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार का मूड मैक्रोइकनॉमिक डेटा, ग्लोबल ट्रेंड्स और TCS जैसी बड़ी IT कंपनी के तिमाही नतीजों से तय होगा।

इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग गतिविधियां भी बाजार पर असर डालेंगी। सितंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार से 23,885 करोड़ रुपये (करीब 2.7 अरब डॉलर) निकाले। इस साल अब तक उनकी कुल निकासी 1.58 लाख करोड़ रुपये (17.6 अरब डॉलर) तक पहुंच चुकी है।

9 अक्टूबर को IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS अपने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजे जारी करेगी। ये नतीजे बाजार के लिए अहम होंगे। इसके साथ ही, HSBC सर्विसेज और कम्पोजिट PMI डेटा, बैंकिंग सेक्टर के लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के आंकड़े भी निवेशकों के रडार पर रहेंगे। ग्लोबल स्तर पर, अमेरिका के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मिनट्स, जॉबलेस क्लेम्स और कंज्यूमर सेंटिमेंट डेटा पर भी नजर रहेगी।

अमेरिका में चल रही सरकारी शटडाउन की वजह से कुछ आर्थिक आंकड़ों में देरी हो सकती है। रुपये की कमजोरी भी निवेशकों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। हाल ही में रुपये ने डॉलर के मुकाबले अपनी सबसे निचली स्तर को छुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रुपये की चाल भी बाजार को प्रभावित करेगी। इसके अलावा, प्राइमरी मार्केट में भी हलचल रहेगी।

टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े IPO इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं। IT सेक्टर पर खास ध्यान रहेगा। TCS के नतीजों के साथ-साथ कंपनी प्रबंधन की टिप्पणी भी अहम होगी। हाल ही में IT सेक्टर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

इसमें छंटनी, H-1B वीजा फीस में भारी बढ़ोतरी (1 लाख डॉलर तक), और ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तावित 25% आउटसोर्सिंग टैक्स शामिल हैं। निवेशक प्रबंधन से टैरिफ और वीजा लागत के असर, हायरिंग के दृष्टिकोण, नए सौदों, टेक खर्च, और एआई पहलों पर अपडेट की उम्मीद करेंगे। इन टिप्पणियों से आने वाले हफ्तों में IT सेक्टर का मूड तय हो सकता है।