SC पेपर लीक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश

0
973

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2017 में आयोजित एसएससी (SSC) की परीक्षा परिणाम पर लगी रोक को हटा दिया है और केंद्र सरकार से भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा है। हालांकि जब तक सुप्रीम कोर्ट का फाइनल रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक कोई भी नियुक्ति नहीं हो सकेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही SSC, CGL और CHSL के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि फरवरी 2017 में आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्‍जामिनेशन टेस्‍ट में पेपर लीक और बड़े पैमाने पर नकल की गड़बड़ी पायी गयी थी। इसके खिलाफ परीक्षा में शामिल छात्रों के विरोध प्रदर्शन किया था और मामला कोर्ट तक जा पहुंच था।

फिर सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2018 को एसएससी परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दिया था, जिस पर अब फिलहाल रोक लगा दी गई है। बता दें कि एसएससी हर साल ग्रेजुएट स्तर पर और 12वीं कक्षा के स्तर तक परीक्षा का आयोजन करता है। सीजीएल की परीक्षा में लाखों छात्रों बैठते हैं और इसमें लगभग 10 हजार कैंडिडेट्स का हर साल सेलेक्शन होता है।

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की कमेटी
सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित किये जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया को फूलप्रूफ बनाने के लिए उपाय सुझाने के सुप्रीम कोर्ट ने एक हाई पावर कमिटी का गठन किया है. सात सदस्यीय कमिटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जी एस सिंघवी करेंगे। अदालत की ओर से गठित की गई कमिटी में इंफोसिस के पूर्व चीफ नंदन नीलकेणी और कंप्यूटर साइंटिस्ट विजय भटकर भी शामिल हैं।