नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K30 Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Redmi K30 का अपग्रेडेड वेरियंट है। K30 प्रो की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा, शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर जैसे कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Redmi K30 Pro जूम एडिशन का भी ऐलान किया। यह स्टैंडर्ड वेरियंट से कैमरा स्पेसिफिकेशन के मामले में थोड़ा अलग है।
रेडमी K30 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में HDR10+ सपॉर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 5G सपॉर्ट वाला स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन की एक और खासियत है कि यह UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन हेवी यूसेज के दौरान गर्म न हो इसके लिए खास वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है।
पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले इस डिवाइस में गोल क्वॉड कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल पर मिलेगा, जिसमें 64MP Sony IMX686 सेंसर दिया जाएगा। कैमरा में 3x ऑप्टिकल जूम और ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। Redmi K30 Pro Zoom Edition के कैमरा डीटेल्स सामने नहीं आए हैं लेकिन इसमें टेलिफोटो सेंसर जूम के लिए दिया जा सकता है। इसमें सुपर ब्लूटूथ और लिक्विड कूलिंग फीचर भी मिल सकता है। कंपनी इस फोन को मूनलाइट वाइट, स्काई ब्लू, पर्पल और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में ला सकती है।
क्या है कीमत
कंपनी ने इस फोन को अभी केवल चीन में लॉन्च किया है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। कीमत की बात करें तो रेडमी K30 प्रो की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 32,500 रुपये) है। वहीं, इसके जूम एडिशन को कंपनी ने 3,799 युआन (करीब 41,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है।

