Muhurat Trading: दिवाली स्पेशल मुहूर्त में सेंसेक्स एवं निफ्टी हल्की तेजी के साथ बंद

0
7

मुंबई। Muhurat Trading 2025: दिवाली के मौके पर मंगलवार को मुहूर्त कारोबार में शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और तेजी के साथ ही बंद हुए। मुहूर्त कारोबार सत्र में सेंसेक्स 62.97 अंक चढ़कर 84,426.34 अंक पर और निफ्टी 25.45 अंक की बढ़त के साथ 25,868.60 अंक पर बंद हुए।

बता दें कि इससे पहले शेयर बाजार में आज मंगलवार को दिवाली स्पेशल कारोबार दोपहर 1.45 बजे से शुरू हो गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121.30 अंक चढ़कर 84,484.67 अंक पर खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 58.05 अंक की बढ़त के साथ 25,901.20 अंक पर खुला था। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आज बीएसई सेंसेक्स 235.16 अंकों यानी 0.28% तक चढ़कर 84,598.53 रुपये पर पहुंच गया था। एनएसई में 80.45 (0.31%) चढ़कर 25,923.60 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आईटी, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और बैंकिंग समेत सभी समूहों में तेजी रही। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। सेंसेक्स में इंफोसिस, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर ज्यादा बढ़त में थे। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर फिलहाल गिरावट में थे

क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन, लक्ष्मी पूजन के अवसर पर आयोजित एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सत्र होता है। इसे हिंदू नववर्ष की वित्तीय शुरुआत माना जाता है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नियमित कारोबार के लिए बंद रहते हैं, लेकिन एक घंटे के लिए यह प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाता है। हालांकि, इस दौरान की गई सभी ट्रेडों पर पूर्ण सेटलमेंट दायित्व लागू होते हैं, परंतु इसका उद्देश्य मुख्य रूप से शुभारंभ और प्रतीकात्मक निवेश होता है, न कि सट्टेबाजी।

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा
मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा भारत में सदियों पुरानी है। ऐतिहासिक रूप से, व्यापारी परिवार दिवाली के दिन ‘चोपड़ा पूजन’ (हिसाब-किताब की पुस्तकों की पूजा) करते हैं और वर्ष की पहली प्रतीकात्मक ट्रेडिंग से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हैं। यह विश्वास किया जाता है कि इस शुभ घड़ी में किया गया निवेश समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है।