MG की नई एसयूवी Hector Plus कार भारत में होगी लॉन्च

0
1197

नई दिल्ली। MG Motor भारतीय बाजार में नई एसयूवी Hector Plus कार लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की 5-सीटर एसयूवी Hector का बड़ा वर्जन (6 और 7 सीटर) है। एमजी ने हेक्टर प्लस के 6 सीटर वर्जन को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। यहां हम आपको इस 6 सीटर एसयूवी के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं।

हेक्टर प्लस की लंबाई 5-सीटर हेक्टर एसयूवी से 40mm ज्यादा है। खास बात यह है कि इसकी चौड़ाई, ऊंचाई, वीलबेस और ग्राउंड क्लियरेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हेक्टर की तरह हेक्टर प्लस की चौड़ाई 1835mm, ऊंचाई 1760mm, वीलबेस 2750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।

हेक्टर प्लस की बढ़ी लंबाई ने इसमें तीसरी लाइन की सीट देने में मदद की है। इसके 6 सीटर वर्जन में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीटस मिलेंगी। तीसरी लाइन की सीट पर बैठने के लिए इन दोनों सीटों को झुकाया जा सकेगा। वहीं, 7 सीटर वर्जन में दूसरी लाइन में 60:40 स्प्लिट बेंच सीट होगी। इसका मतलब इसमें बैठने वालों के लिए ज्यादा जगह मिलेगी।

हेक्टर से थोड़ा अलग लुक
हेक्टर प्लस का प्लैटफॉर्म और काफी हद तक इसकी डिजाइन 5-सीटर हेक्टर से ली गई है। हालांकि, कंपनी ने इसे प्रीमियम दिखाने के लिए स्टाइलिंग में कुछ हल्के बदलाव किए हैं। इसके फ्रंट में ब्लैक ग्रिल दी गई है। 5-सीटर हेक्टर में ग्रिल चारों ओर क्रोम है, जबकि इसमें यह क्रोम एलिमेंट नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिवाइज्ड बंपर, नए ट्राईऐंग्युलर डिजाइन वाले हेडलैम्प व फॉग लैम्प और मोटे एलईडी डीआरएल हैं। रिवर्स लाइट और रिफ्लेक्टर की जगह में थोड़ा बदलाव हुआ है। हेक्टर प्लस के टेलगेट पर एलईडी लाइट बार भी दिया गया है।

इंजन:हेक्टर प्लस के दोनों वेरियंट (6-7 सीटर) में 5-सीटर हेक्टर वाले इंजन मिलेंगे। इसका मतलब इसमें भी इंजन के तीन विकल्प होंगे। इनमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 48V माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

लॉन्चिंग और कीमत
हेक्टर प्लस का 6-सीटर वर्जन इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च होगा। वहीं, 7-सीटर वर्जन दिवाली के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। 6-सीटर वर्जन की कीमत 5-सीटर हेक्टर से 1-2 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। 5 सीट वाली हेक्टर एसयूवी की कीमत 12.73 लाख से 17.43 लाख रुपये के बीच है।