हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 427 अंक चढ़ा, निफ्टी 25800 के पार

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 प्रतिशत चढ़कर 84,818.13 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 और सेंसेक्स गिरावट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंत में बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी के साथ बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट थम गई। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के रेट कट के चलते बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 84,456 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंत में यह 426.86 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 84,818.13 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,771 अंक पर खुला। इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में उठापठक देखने को मिली। अंत में यह 140.55 अंक या 0.55 फीसदी चढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ”इक्विटी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 25 बेसिस पॉइंट की पहले से अनुमानित दर कटौती से निवेशकों की धारणा को सहारा मिला।

हालांकि, भारतीय रुपये में तेज गिरावट और नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने से लाभ सीमित रहे। इससे मुद्रा से जुड़ी चिंताएं बढ़ीं। भारत–अमेरिका व्यापार वार्ताओं में ठोस प्रगति में देरी की नई आशंकाओं ने भी जोखिम उठाने की निवेशकों की इच्छा को कमजोर किया और घरेलू इक्विटी में व्यापक बढ़त पर अंकुश लगाया।”

उन्होंने कहा, ”एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत और अमेरिकी फ्यूचर्स में तेज बिकवाली ने दबाव और बढ़ा दिया। खासकर तब जब क्लाउड-कंप्यूटिंग कंपनी ओरेकल ने उम्मीद से कमजोर तिमाही राजस्व अनुमान जारी करने के बाद 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की। इन चुनौतियों के बावजूद, बाजार हरे निशान में बंद होने में सफल रहे, हालांकि निवेश माहौल सतर्क बना रहा।”

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और टीएमपी के शेयरों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।

प्रमुख शेयरों के साथ-साथ ब्रोडर इंडेक्स में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.81 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी मेटल और ऑटो इंडेक्स में क्रमशः 1.06 प्रतिशत और 1.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। निफ्टी फार्मा और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में भी लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.03 प्रतिशत की गिरावट आई।