नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट में काफी दिनों बाद रौनक देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ 80768 पर पहुंच गया है। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी तेजी के शतक के साथ 24767 को टच कर चुका है। एनएसई पर अभी 2821 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1886 हरे और केवल 859 ला हैं।
सोमवार को सुबह शेयर मार्केट में बहार लौटआई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 80617 पर है। खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 79 अंक ऊपर 24734 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल, इटर्नल, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा हैं।
लगातार 6 सेशन से गिर रहे शेयर मार्केट में आज बहार लौट रही है। बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162 अंकों की बढ़त के साथ 80588 पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने सोमवार के कारोबार की शुरुआत 73 अंक ऊपर 24728 के लेवल से की।
वैश्विक बाज़ारों का हाल
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,810 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से लगभग 120 अंक का प्रीमियम था। यह भारतीय शेयर मार्केट के लिए गैप-अप शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार ज्यादातर इन-लाइन अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ, लेकिन तीन प्रमुख सूचकांकों ने सप्ताह के लिए नुकसान दर्ज किया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 299.97 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 46,247.29 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 38.98 अंक या 0.59 प्रतिशत को 6,643.70 पर पहुंचा दिया। नैस्डैक कंपोजिट 99.37 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 22,484.07 पर बंद हुआ।
रूस-यूक्रेन युद्ध
रूस ने रविवार तड़के कीव और यूक्रेन के अन्य हिस्सों में सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए, जो पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू होने के बाद से राजधानी पर सबसे निरंतर हमलों में से एक है।

