नई दिल्ली। Stock Market: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (7 जनवरी) को लाल निशान में खुले। आईटी शेयरों में बढ़त के बावजूद ऑटो और फाइनेंशियल स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 442 अंकों के नुकसान के साथ 84620 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 35 अंक नीचे 26143 के लेवल से बुधवार 7 जनवरी के कारोबार की शुरुआत की।
सुबह 9:25 बजे यह 71.98 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट लेकर 84,991.36 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) गिरावट के साथ 26,143 अंक पर खुला। सुबह 9:26 बजे यह 33.70 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 26,145 पर कारोबार कर रहा था।
टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स में टाइटन, इंडिगो, आईटीसी, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एलएंडटी सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाले शेयर रहे।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी चढ़ा। सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.47 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
ग्लोबल मार्केट के संकेत
एशिया के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला कारोबार देखा गया। ऑस्ट्रेलिया का ASX/S&P 200 इंडेक्स 0.38 फीसदी बढ़ा, क्योंकि नवंबर में महंगाई दर घटकर 3.4 फीसदी रही, जो अक्टूबर के 3.8 फीसदी से कम और बाजार के अनुमान से नीचे थी। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.89 फीसदी चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.45 फीसदी गिर गया।
एशियाई कारोबार के दौरान अमेरिकी शेयर बाजारों के फ्यूचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं दिखा। हालांकि मंगलवार को वॉल स्ट्रीट मजबूती के साथ बंद हुआ। अमेरिका की वेनेजुएला में हालिया सैन्य कार्रवाई के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा। इससे S&P 500 और डाउ जोंस नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। इस दौरान S&P 500 में 0.62 फीसदी, डाउ जोंस में 0.99 फीसदी और नैस्डैक में 0.65 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

