Market: गिरावट पर ब्रेक; सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 80140 पर, निफ्टी 24500 के पार

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Update: घरेलू शेयर मार्केट की गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लाल निशान पर खुलने के बाद अब तेजी के ट्रैक पर है। सेंसेक्स 60 अंक ऊपर 80140 पर है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 20 अंक ऊपर 24521 के लेवल पर पहुंच गया है।

रिलायंस एजीएम से पहले आरआईएल के शेयरों में गिरावट है। इससे पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 69 अंकों की गिरावट के साथ 80010 के स्तर पर खुला। जबकि, रिलायंस एजीएम (RIL AGM) से पहले एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 34 अंक नीचे 24466 के लेवल पर खुला।

ग्लोबल मार्केट के संकेत

  • एशियन मार्केट
    एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.33 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.39 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत गिरा जबकि कोस्डैक इंडेक्स 0.15 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 24,674 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 23 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को हाई लेवल पर बंद हुआ, जिसमें एसएंडपी 500 और डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज रिकॉर्ड उच्च बंद हुए। डॉऊ जोन्स 0.16 प्रतिशत बढ़कर 45,636.90 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 0.32 प्रतिशत बढ़कर 6,501.86 पर बंद हुआ, जो दूसरे सीधे दिन के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। नैस्डैक 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,705.16 के स्तर पर बंद हुआ।