नई दिल्ली। LPG Cylinder Price: भारत की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में थोड़ी कमी की है। जी हां, इन कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में मामूली पांच रुपये की कमी की है। नया दाम आज यानी एक नवंबर 2025 से लागू हो गया है।
इससे पहले अक्टूबर ममहीने में इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। गौरतलब है कि ये कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दाम में समीक्षा करती हैं।
सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाले हलवाई या कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 5 रुपये की कमी की गई है। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये का हो गया है।
आज से पहले इसका दाम 1595.50 रुपये था। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है। इसी दाम को भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी फॉलो करती हैं।
कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब घट कर 1694.00 रुपये हो गई है। मुंबई में अब यह 1542.00 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई में इसका रेट 1750.00 रुपये हो गया है।
इस साल खूब घटे हैं दाम
इस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले एक अक्टूबर को इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले लगातार छह महीने इसकी कीमतें घटी ही थीं। इस साल मार्च महीने के दौरान दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी जो 1 अप्रैल को 1762 रुपये रह गई। 1 मई को इसमें फिर कटौती की गई और यह 1747.50 रुपये का रह गया। 1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपये, 1 जुलाई को 1665 रुपये और 1 अगस्त को 1631.50 रुपये और एक सितंबर को 1680 रुपये थी। इस तरह 6 महीने में इसकी कीमत में 223 रुपये की कटौती की गई।

