नई दिल्ली। iQOO ने अपना शानदार स्मार्टफोन iQOO Z5x चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन शानदार है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को iQOO Z5x में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं iQOO Z5x की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…
स्पेसिफिकेशन: iQOO Z5x स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कैमरा: iQOO Z5x स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी:आईकू जेड5एक्स स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 30 मिनट के चार्ज पर 58 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
iQOO Z5x की कीमत :iQOO Z5x स्मार्टफोन की कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,800 रुपये है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलेगी। जबकि इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 1699 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 1899 चीनी युआन (करीब 22,300 रुपये) रखी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और सेंडस्टोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस डिवाइस को कब तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

