CTET 2020 / रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक ऐक्टिव, ऐसे करें आवेदन

0
1229

नई दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन सीटेट की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई ने 23 जनवरी को इस परीक्षा का ऑफिशल बुलेटिन जारी किया था।

केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जा रहा है। यह परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से भेजे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। CTET July 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू होगी जो 24 फरवरी 2020 है वहीं शुल्क का भुगतान 27 फरवरी 2020 दोपहर 3.30 बजे तक तक किया जा सकेगा।

CTET Exam 2020 का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2 बजे से साम 4.30 बजे तक होगा। पहली शिफ्ट में पहले पेपर और दूसरी शिफ्ट में दूसरे पेपर का आयोजन होगा। पेपर का पूरा सिलेबस आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं इसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं।

CTET 2020 Online Application Form भरने के लिए क्लिक करें