Color Exhibition: रोटरी क्लब पद्मिनी की दो दिवसीय कलर एग्जीबिशन आज से

0
84

जयपुर की ज्वेलरी, कानपुर के जूते और कलकत्ता की बेडशीट से सजेगी एग्जीबिशन

कोटा। Color exhibition: रोटरी क्लब कोटा की ओर से दो दिवसीय कलर एग्जीबिशन का आगाज रविवार से किया जाएगा। एग्जीबिशन का उद्घाटन विधायक कल्पना देवी रविवार को सुबह 11.30 बजे करेंगी। क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

महिलाओं को मंच व सम्बल देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब पद्मिनी यह एग्जीबिशन लाई है। एग्जीबिशन को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिखा बाटला, वंदना कालानी, शिखा अग्रवाल, प्राची शारदा व अन्य क्लब सदस्यों ने दिन रात मेहनत कर एग्जीबिशन को मूर्त रूप दिया है।

40 शहर से 130 से अधिक स्टॉल
पद्मिनी सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि क्लब की इस एग्जीबिशन में कोटा, जयपुर, ग्वालियर, लखनउ, कलकत्ता, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, उदयपुर सहित 40 से अधिक शहरों से महिला उद्यमी अपनी स्टॉल लगाएंगी। इन स्टॉल पर ज्वेलरी, इंडियन वेस्टर्न आउटफिट, हैंडमेड आइटम, बेडशीट, होम डेकोर, फर्नीचर, जूते, सोने-चांदी व डायमंड आभूषण की विस्तृत रेंज होगी। उन्होंने बताया कि लघु व कुटीर उद्योग और अपने घरों से प्रारंभ छोटे-छोटे उत्पाद बनाने वाली महिलाओं को कलर एग्जीबिशन एक मंच प्रदान करेगा। उनके बने हुए उत्पादों को पहचान मिलेगी और महिलाओ को संबल व सहायता प्राप्त होगी।

दीपावली पर सुनहरा अवसर
शिखा बाटला ने बताया कि कलर एग्जीबिशन में जयपुर की ज्वेलरी, कलकत्ता की बेडशीट, लखनऊ व कानपुर की मौजडी, जूतों की शानदार रेंज होगी, जो उचित कीमत पर कोटा की जनता को मिलेगी। कलर एग्जीबिशन में कई प्रकार के वैरायटी मे हैंडमेड आइटम, दीवाली डेकोरेशन व सजावटी वस्तुएं भी देखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि सभी स्टॉल महिलाओं द्वारा लगाई जाएगी और कई जरूरतमंद महिलाओं को स्टॉल पद्मिनी द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है।