कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए समाज का हर तबका आगे आए-राजेश बिरला

0
349

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आव्हान पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर मद से किए गए सहयोग से शनिवार को स्थित राम जानकी मंदिर के समीप जरूरतमंद लोगों को राशन किट भेंट किए गए।

जरूरतमंद परिवारों को राशन किट भेंट करते हुए माहेश्वरी समाज व सोयासटी अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि लम्बे समय तक आर्थिक गतिविधियां बंद रहने के कारण कारण गरीब और मध्यम परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कठिन समय में जब लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, सोसायटी की ओर से लगातार गरीबों और जरूरतमंद की मदद करने सिलसिला जारी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाज के हर तबके को आगे आना चाहिए ताकि अधिक से अधिक असहाय और जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंच सके। इस अवसर पर भाजपा शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, पार्षद नंदकंवर हाड़ा, उमेश मेवाड़ा, हेमसिंह हाड़ा, महावीर राठौर आदि मौजूद रहे।