जल्द ही बंद होगा इंटरनेट एक्स्प्लोरर, Microsoft Edge लेगा इसकी जगह

0
491

नई दिल्ली। Microsoft का पॉप्युलर वेब ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म Internet Explorer बंद होने जा रहा है। यूजर्स पिछले 25 साल से इस सर्च इंजन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि अब 15 जून 2022 से Microsoft Internet Explorer बंद होने जा रहा है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसका ऐलान कर दिया है।

Microsoft के बयान के मुताबिक Internet Explorer 11 का सपोर्ट 15 जून 2022 से बंद किया जा रहा है। कंपनी की मानें, तो मॉडर्न ब्राउजर के मुकाबले Internet Explorer कम सिक्योर है। साथ ही अप टू डेट ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस का एहसास नहीं कराएगा। ऐसे में कंपनी यूजर्स के लिए Edge प्लेटफॉर्म लेकर आयी है, जो एक मॉडरिन वेब ब्राउजर बेस्ड Google का ओपन सोर्स क्रोमियम कोड है, जो मोबाइल के सा डेस्कटॉप वर्जन के लिए काम करता है।

Microsoft Edge लेगा जगह
मतलब यूजर्स Internet Explorer को अगले साल 15 जून तक इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बाद Internet Explorer की जगह पर नया Microsoft Edge आ जाएगा। Internet Explorer से Microsoft Edge पर शिफ्ट होना काफी आसान रहेगा। Microsoft की तरफ से कुछ माह पहले Edge के लिए IE मोड तैयार किया था, जिससे आसानी शिफ्ट हो पाएंगे। Microsoft 2029 तक Edge ब्राउजर में IE मोड का सपोर्ट देगा। नया सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Microsoft Edge पहले के Microsoft Internet Explorer के मुकाबले ना सिर्फ फास्ट, ज्यादा सिक्योर और ज्यादा मॉडर्न होगा, बल्कि इसमें वेबसाइट और एप्लीकेशन के लिए लीगेसी और कम्पैटिबिलिटी मिलेगी।

1995 में शुरू हुआ था
Microsoft Internet Explorer की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। यह Window 95 ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा था। इसके बाद इसके कई सारे अपडेटेड वर्जन पेश किये गये थे। मौजूदा वक्त में Microsoft Internet Explorer 11 जारी है।