Samsung Galaxy M12 भारत में 11 मार्च को होगा लॉन्च, जानें खूबियां

0
590

नई दिल्ली। Samsung ने भारत में गैलेक्सी एम12 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। Samsung Galaxy M12 से देश में 11 मार्च को पर्दा उठाया जाएगा। स्मार्टफोन के लिए ऐमजॉन पर एक अलग पेज बना दिया गया है, जिससे यह पुष्टि होती है कि फोन ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले सैमसंग ने गैलेक्सी एम12 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि कर दी है। एम सीरीज के इस फोन में भी 6000mAh बैटरी दी जाएगी।

जैसा कि हमने बताया सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी एम12 भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा। दोपहर 12 बजे होने वाले एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ टैगलाइन Monster Reloaded का इस्तेमाल कर रही है। लॉन्च से पहले ही पता चल चुका है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी या नहीं।

ऐमजॉन पर बनी माइक्रोसाइट से यह भी पुष्टि होती है कि गैलेक्सी एम12 में 6.5 इंच डिस्प्ले दी जाएगी। हैंडसेट में दी गई इनफिनिटी-V डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए एक वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा।

गैलेक्सी एम12 में ट्रू 48 मेगापिक्सल क्वाड-कैम ISOCELL Plus टेक्नॉलजी दी जाएगी। फोन में 48 मेगापिक्सल GM2 सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जाने की खबरें हैं। एक रिपोर्ट से पता चला है कि डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

गैलेक्सी एम12 में 8nm एक्सीनॉस प्रोसेसर दिए जाने की खबरें हैं। कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का जिक्र नहीं किया है लेकिन खबरों से पता चलता है कि इसमें एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर हो सकता है।

हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला था कि फोन को दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एम12 के बेस वेरियंट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी एम12 को ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं।