10 में से 9 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ घटा, RIL का बढ़ा

0
566

मुंबई। शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स की 10 में से 9 सबसे बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप बीते हफ्ते करीब 2.19 लाख करोड़ रुपए घट गया। इस दौरान सेंसेक्स 1790 अंक यानी 3.52% से ज्यादा फिसला। इसमें ज्यादा TCS का मार्केट कैप 81.50 हजार करोड़ रुपए घटा।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक TCS का शेयर पांच सत्रों में 5.73% टूटा। मार्केट घटकर 10.71 लाख करोड़ रुपए हो गया है। HDFC बैंक का मार्केट कैप 2,202 करोड़ रुपए घटकर 8.45 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,092 करोड़ बढ़कर 13.31 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली
बीते हफ्ते निवेशकों ने IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयर बेचे। नतीजतन, बैंक इंडेक्स करीब 3% और IT इंडेक्स 4% नीचे बंद हुए। ICICI बैंक का 4% फिसल गया, जिससे बैंक का मार्केट कैप 18 हजार करोड़ रुपए घटकर 4.13 करोड़ रुपए रह गई है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट वैल्युएशन 30.69 हजार करोड़ रुपए घटकर 3.53 लाख करोड़ रुपए रह गई। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI के मार्केट कैप में भी 8,166.02 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 3,48,138.34 करोड़ रुपये पर आ गया।

HUL का मार्केट कैप 11.53 हजार करोड़ घटा
FMCG सेक्टर में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर हफ्तेभर 2.25% नीचे आया। कंपनी का मार्केट कैप भी 11.53 हजार करोड़ रुपए घटकर 5 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) की वैल्युएशन भी 35.38 हजार करोड़ रुपए घटकर 4.57 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

इंफोसिस का मार्केट कैप घटा
इंफोसिस का 16.61 हजार करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5.33 लाख करोड़ रुपए रह गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 15.71 हजार करोड़ रुपए कम हुआ है और शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपए रह गया। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 200.81 लाख करोड़ रुपए हो गया है।