रामगंजमंडी में नया धनिया 100 रुपये उछला, स्पेशल 13000 रुपये तक बिका

0
448

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को नये व पुराने धनिये की मिलाकर करीब 15500 बोरी की आवक रही। इसमें पुराना 1500 बोरी और नया 14000 बोरी धनिया शामिल है । पुराना धनिया स्थिर रहा, जबकि नया 100 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा बिका। बाजार नये गीले व सूखे मालो में 100 रु तेज खुलकर 100 से 150 रुपये की तेजी पर ही बने रहे। लेवाली जोरदार बनी रही। सूखे मालों में डिमांड बनने से बाजार को तेजी के साथ मजबूती मिली। आज नीलामी निर्धारित समय से एक घण्टे देरी से 11 बजे शुरू हुई व आज आई आवको का सारा माल दोपहर के लंच के पश्चात चार बजे तक बिक गया। धनिया के भाव इस प्रकार रहे-

धनिया नया गीला 4400 से 5200 रुपये, 2.5 से 3 kg घट वाले 5400 से 6200 रुपये, बादामी सूखा 5200 से 5500 रुपये, ईगल 5700 से 6250 रुपये, स्कूटर 6500 से 7000 रुपये, रंगदार 7500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चालू हल्का व पुराना 5000 से 5150 रुपये, बादामी 5200 से 5350 रुपये, ईगल 5450 से 5750 रुपये, स्कूटर 5850 से 6100 रुपये। नया गीला नीचे में 4250 से 5050 रुपये, गीला 2.5 से 3 kg घट वाला 5150 से 5500 रुपये, ईगल सूखा 5600 से 6000 स्कूटर 6200 से 6600 रंगदार 7000 से 9000 रुपये, स्पेशल 10000 से 13000 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

अन्य जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –
कलौजी 16500/17390 रुपये, मेथी 4800/5180 रुपये, केथोड़ी 9000/10000 रुपये, सोयाबीन 4800 /4925 रुपये, सरसों 4800/ 5200 रुपये, अलसी 4700/4800 रुपये, चना 4200/4400 रुपये, उड़द एवरेज 4500/6300 रुपये, उड़द बेस्ट 6400/6700 रुपये, मक्का पीली 1240/1260 रुपये, मक्का सफेद 1200/1500 रुपये, गेहू 1560 से 1600 रुपये, ज्वार 4400/4700 रुपये प्रति क्विंटल।