कोटा। पॉलिटेक्निक कॉलेज कोटा के एक छात्र ने इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है। इस बाइक की खास बात है कि यह रिमाेट से कंट्राेल हाेगी और मात्र 2 यूनिट यानी 15 रुपए की बिजली में चार्ज हाे जाएगी और एक बार बैटरी चार्ज करने पर बाइक 70 किमी चलेगी। यह बाइक महज 30 हजार रुपए में बनकर तैयार हाे गई है। बाइक सड़क पर चलेगी ताे उसकी आवाज तक नहीं हाेगी।
इससे पाॅल्यूशन भी नहीं हाेगा। पाॅलिटेक्निक छात्र मयंक गाैतम का कहना है कि यह पूरी तरह से रिमाेट कंट्राेल वाली बाइक है। इसकी स्पीड 30 किलाेमीटर प्रति घंटा है। इसका वजन 50 किलाे है और इसकी मजबूत फ्रेम भी है। इसमें सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें 250 वाट की माेटर है और 130 एंपियर की बैटरी है। बैटरी भी घर पर बनाई है। यह बैटरी एसिड वाली से अलग और लैथिनियम वाली है।
यह करीब 5 से 6 साल चलेगी। रिमाेट इसका ऑनलाइन मंगाया है और उसका कंट्राेल पैनल बनाकर अटेच किया गया है। बाइक काे बनाने में उनके पिता संदीप गाैतम ने मदद की है। वे इलेक्ट्रिक का काम करते हैं और बैटरी बनाने में सहयाेग किया है।
एक महीने में तैयार की बाइक
संदीप का कहना है कि बाइक बनाने में एक महीने का वक्त लगा। इससे पहले भी वे दाेनाें कई चीजें बना चुके हैं। बाइक काेराेना काल में खाली समय में कम खर्चे में अधिक किलोमीटर चलने वाली बाइक बनाने का आइडिया आया और एक माह में तैयार की। अब इसे चलाने भी लगे हैं। जाे भी देखता है। उसके बारे में पूछताछ करने लगता है। सड़क पर चलते समय लाेग बाइक काे निहारते हैं।