यात्रीगण कृपया ध्यान दें: कोटा से वैष्णो देवी ट्रेनों का संचालन 30 दिसंबर से होगा

0
432

कोटा। रेल प्रशासन ने 1 दिसंबर से जीरो बेस्ड समय सारिणी को लागू कर दिया है। इसके लागू होने से कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। श्री माता वैष्णो देवी से बांद्रा टर्मिनल, गांधी धाम, हापा, जामनगर के बीच चलने वाली स्वराज ग्रुप की ट्रेनों की समय सारिणी भी रेल प्रशासन ने घोषित कर दी है। यह सभी ट्रेन 8 माह से बंद थीं। श्रीमाता वैष्णो देवी-बांद्रा ट्रेन वैष्णो देवी से 30 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को प्रात: 9.55 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन मध्यरात्रि में 2.45 बजे कोटा आकर 2.55 बजे रवाना हाेगी। ये ट्रेन उसी दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी में ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 1 जनवरी से प्रत्येक रविवार, सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार को प्रात: 11 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 11.20 बजे काेटा आकर 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन दूसरे दिन शाम को 5.40 बजे वैष्णो देवी पहुंचेगी। इस ट्रेन का कोटा मंडल के सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी स्टेशनों पर ठहराव हाेगा। 22 कोच की इस रेलगाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच रहेंगे।

श्री माता वैष्णो देवी-गांधीधाम ट्रेन वैष्णो देवी से 31 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार को प्रात: 9.55 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन मध्यरात्रि में 2.45 बजे कोटा आकर 2.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 5.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गांधीधाम से आगामी 2 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को प्रात: 9.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात में कोटा 11.20 बजे आकर, 11.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम को 5.40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी पहुंचेगी। यह ट्रेन कोटा मंडल के सवाईमाधोपुर, रामगंजमंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट स्टेशनों पर भी रुकेगी।
वैष्णो देवी-जामनगर 3 और हापा 4 जनवरी से चलेगी

श्रीमाता वैष्णो देवी से 3 जनवरी से प्रत्येक रविवार को प्रात: 9.55 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन मध्यरात्रि में 2.45 बजे कोटा आकर 2.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 6.45 बजे जामनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में जामनगर से आगामी 5 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 8.15 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि में कोटा 11.20 बजे आकर, 11.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम को 5.40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी पहुंचेगी। यह ट्रेन कोटा मंडल के भरतपुर, सवाईमाधोपुर, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, विक्रमगढ़ आलोट स्टेशनों पर भी रुकेगी।

वैष्णो देवी-हापा ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी से 4 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को प्रात: 9.55 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन मध्यरात्रि में 2.45 बजे कोटा आकर 2.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 6.30 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी में हापा से आगामी 6 जनवरी से प्रत्येक बुधवार को प्रात: 8.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि में कोटा 11.20 बजे आकर, 11.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम को 5.40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी पहुंचेगी। यह ट्रेन कोटा मंडल के भरतपुर, सवाईमाधोपुर, रामगंजमंडी, शामगढ़ स्टेशनों पर भी रुकेगी। 22 कोच की इस रेलगाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच सहित अन्य कोच रहेंगे ।