Pravaig Extinction सिंगल चार्ज में चलेगी 504 KM, कंपनी का दावा

0
740

नई दिल्ली। बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Pravaig Dynamics ने भारत में बनी अपनी पहली Electric Car Pravaig Extinction से पर्दा उठा दिया है, जो कि बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली सिडैन सेगमेंट की कार है। प्रवेग कंपनी इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। प्रवेग अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को MK1 नाम से लॉन्च कर सकती है और इसको लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।

पूरी तरह मेड इन इंडिया Pravaig Extinction के बारे में कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 504 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। साथ ही प्रवेग डायनैमिक्स का ये भी दावा है कि प्रवेग एक्सटिंक्शन को महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 को महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह लग्जरी के मामले में Mercedes S-Class और बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में Tesla कारों जैसी है।

Pravaig Extinction को लेकर किए जा रहे इतने दावों से अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि इस कार की कीमत ज्यादा होगी। हालांकि, ये देसी कार है, ऐसे में इसे मिड रेंज में भी भारत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल भारत में Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona समेत हाई रेंज की और भी इलेक्ट्रिक कारें हैं, जो मार्केट में दिख रही हैं और आने वाले समय में कई और धांसू इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने जा रही हैं।

ऐसे में लोगों की निगाहें निश्चित रूप से Pravaig Extinction पर भी टिकी हुई हैं कि बेंगलुरु बेस्ड कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार में ऐसा क्या कुछ देने वाली है, जिसमें सेफ्टी, ड्यूरैबिलिटी और परफॉर्मेंस की ज्यादा अपेक्षा की जा सकती है?

पावरफुल बैटरी
प्रवेग डायनैमिक्स की अपकमिंग सिडैन Pravaig Extinction MK1 में 96 kWh की है बैटरी लगी है, जो कि150 kW यानी 200 hp तक की मैक्सिमम पावर और 2400 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। कंपनी इस कार में 5 स्टार सेफ्टी का दावा करती है। साथ ही इसे ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नॉलजी के साथ पेश करना चाहती है। हालांकि, सरकार ने इस टेक्नॉलजी को भारत में मंजूरी नहीं दी है। एमजी ग्लॉस्टर इसी टेक्नॉलजी पर बेस्ड है। प्रवेग डायनैमिक्स ने हर साल इस कार की 250 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है, जो कि शुरुआत में दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए है और फिर मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद में भी इसकी बिक्री शुरू हो सकती है।

Pravaig Extinction MK1 के फीचर्स
देसी इलेक्ट्रिक कार Pravaig Extinction के फीचर्स की बात करें तो 4 डोर वाली इस सिडैन कार में स्वूपिंग रूफ, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED कनेक्टिंग बार के साथ LED टेल लैंप्स, रिक्लाइन रियर पैसेंजर सीट, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, HEPA एयर फिल्टर्स, 8 एयर बैग्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत अन्य फीचर्स हैं। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर से तो पर्दा उठा दिया है, लेकिन इंटीरियर की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

प्रवेग डायनैमिक्स अगले साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक सिडैन Pravaig Extinction की कीमत से पर्दा उठा सकती है। इस कार के बारे में खास बात बता दूं कि इसकी बिक्री किसी शोरूम के जरिये नहीं होगी और बायर्स से कंपनी खुद ही कॉन्टैक्ट करेगी।देसी Electric Car Pravaig Extinction से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में 504 KM चलने का दावा