5100mAh बैटरी के साथ Gionee M12 स्मार्टफोन लॉन्च

0
431

नई दिल्ली। Gionee ने अपनी एम-सीरीज में नया स्मार्टफोन Gionee M12 लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि जियोनी का यह हैंडसेट दो वर्जन में उपलब्ध है। एक वेरियंट में मीडियाटेक हीलियो पी22 और दूसरे में मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर दिया गया है। जियोनी का यह लेटेस्ट फोन 5100mAh की बैटरी के साथ आता है।

Gionee M12: कीमत व उपलब्धता
जियोनी एम12 अभी नाइजीरिया में ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध है। हीलियो ए25 की कीमत 69,400 NGN (करीब 13,300 रुपये) है। वहीं हीलियो पी22 वेरियंट 75,000 NGN (करीब 14,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फिलहाल नाइजीरिया के बाहर हैंडसेट को उपलब्ध कराने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Gionee M12: स्पेसिफिकेशन्स
जियोनी एम12 में 6.55 इंच एलसीडी एचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले है। डिस्प्ले में एक पंच-होल कटआउट है जिसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा स्थित है। फोन के रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं।