IT और फार्मा शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 355 अंक उछलकर 40,616 पर बंद

0
523

मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बीएसई सेंसेक्स 355.01 अंक ऊपर 40,616.14 पर और निफ्टी 95 अंक ऊपर 11,908.50 पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार की बढ़त को आईटी और फार्मा शेयरों ने लीड किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 368 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज मेटल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। वहीं, रुपया भी दो महीने निचले स्तर पर पहुंच गया है।

निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 4% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। सन फार्मा और डिविज लैब के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि यूपीएल का शेयर 4% नीचे बंद हुआ है। एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट रही। सुबह ​​​​बीएसई सेंसेक्स 89.42 अंक नीचे 40,171.71 पर और निफ्टी 30.15 अंक नीचे 11,783.35 पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक678.204.89
सन फार्मा503.503.69
डिविज लैब3,200.003.56
रिलायंस इंडस्ट्रीज1,910.503.25
सिप्ला782.903.11

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
यूपीएल400.803.90
एक्सिस बैंक520.052.64
एचडीएफसी2,085.002.16
ICICI बैंक434.352.14
हिंडाल्को176.551.78

बीएसई पर करीब 46% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159.48 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,795 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,283 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,310 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 88 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 55 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 207 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 232 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

रुपए में गिरावट
आज यूएस डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत दो महीने के निचले स्तर 74.81 पर पहुंच गया है। अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के नतीजे में देरी की वजह से रुपए में गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले रुपया 74.41 के भाव पर बंद हुआ था।