निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 376 अंक उछल कर 40,522 पर बंद

0
579

मुंबई।  कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को निवेशकों के समर्थन से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 376.60 अंक ऊपर 40,522.10 पर और निफ्टी 121.65 अंक ऊपर 11,889.40 पर बंद हुआ है। बाजार मेटल, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 694 अंकों की बढ़त रही। जबकि आईटी इंडेक्स में 1.14% की गिरावट देखने को मिली।

आज कोटक बैंक का शेयर 11% से ऊपर बंद हुआ है। इस बढ़त के साथ ही बैंक मार्केट कैप के लिहाज से 7वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। बीएसई में बैंक का टोटल मार्केट कैप 3.13 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

निफ्टी में नेस्ले इंडिया का शेयर भी 6% ऊपर बंद हुआ है।ऑटो इंडेक्स में एमआरएफ का शेयर भी 7% ऊपर बंद हुआ है। इसके अलावा अशोक लेलैंड का शेयर भी 3% बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी में एशियन पेंट्स और श्री सीमेंट के शेयरों में भी 5-5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

एचडीएफसी का शेयर 2% नीचे बंद हुआ है। आईटी इंडेक्स में गिरावट के चलते दिग्गज टीसीएस का शेयर 2% नीचे बंद हुआ है। इसके अलावा इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। सुबह बीएसई सेंसेक्स 53.58 ऊपर 40,199.08 पर और निफ्टी 39.35 अंक ऊपर 11,807.10 पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
कोटक बैंक1,582.7011.70
नेस्ले इंडिया17,230.005.97
एशियन पेंट्स2,198.755.69
श्री सीमेंट21,500.005.26
बजाज फाइनेंस3,438.254.38

​​​​​​​निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
एचडीएफसी2,029.752.10
टीसीएस2,634.801.99
ओएनजीसी66.951.83
इंफोसिस1,094.501.61
विप्रो334.851.46

बीएसई पर करीब 45% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159.74 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,835 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,282 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,372 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 104 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 59 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 211 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 225 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा