कोटा। जाेसा की ओर से आईआईटी-एनआईटी सहित 110 संस्थानों की 50 हजार 798 सीटों के लिए काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग के थर्ड राउंड का सीट आवंटन 26 अक्टूबर शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स जिन्हें पहली बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा। उन्हें 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड कर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को पहले आवंटित आईआईटी से एनआईटी सिस्टम की सीट आवंटित होगी, साथ ही जिन्हें एनआईटी सिस्टम से आईआईटी सीट का आवंटन होगा, उनके अपलोड किए डाॅक्यूमेंट्स का दोबारा ऑनलाइन वेरीफिकेशन होगा। स्टूडेंट्स 27 से 29 अक्टूबर के बीच अपनी आवंटित सीट को विड्राॅ कर काउंसलिंग से बाहर जा सकते हैं।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आवंटित आईआईटी में 8 नवंबर को अाैर एनआईटी सिस्टम में आवंटित सीट पर 9 से 13 नवंबर के बीच फिजिकल रिपोर्टिंग करनी है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि फिजिकल रिपोर्टिंग की स्थिति नहीं होने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जा सकती है।
पिछले सालाें के अनुसार प्रत्येक आईआईटी की अंतिम प्रवेश के लिए अपनी-अपनी रिपोर्टिंग डेट देखने को मिली है। एेसे में स्टूडेंट्स काउंसलिंग के छठे राउंड में आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर आवश्यक रूप से रिपोर्टिंग की जानकारी प्राप्त कर लें। आहूजा के अनुसार बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ट्रिपलआईटी हैदराबाद, बैंगलुरू, दिल्ली, डिटीयू, एनएसआईटी, एलएनएमआईटी, निरमा, थापर, धीरूभाई अंबानी जैसे संस्थानों में जेईई-मेन की रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्राेसेस जारी है।
NTSE 13 दिसंबर काे, आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 13 दिसंबर को हाेने वाले नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन, एनटीएसई स्टेज-1 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्राेसेस शुरू कर दी है। बोर्ड सचिव की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 9 नवंबर है। इसमें जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 300 है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 200 रुपए है। तय समय सीमा में आवेदन नहीं करने पर 50 रुपए विलंब शुल्क देना हाेगा।
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीएसई स्टेज-1 के ऑनलाइन आवेदन की प्राेसेस स्कूल स्तर पर की जाती है। इसके बाद स्कूल द्वारा सभी स्टूडेंट्स के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी तथा जमा की गई फीस के चालान की हार्ड कॉपी बोर्ड को भेजी जाती है। बोर्ड द्वारा फॉर्म तथा फीस चालान की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की है। एनटीएसई का आयोजन दो चरणों में हाेता है। प्रथम चरण का आयोजन राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर हाेता है। स्टेज-1 में सफल स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्टेज-2 का आयोजन किया जाता है।
100-100 नंबर के हाेंगे दाेनाें पेपर : शर्मा ने बताया कि एनसीईआरटी की अाेर से 30 सितंबर को एनटीएसई के एग्जाम पैटर्न की सूचना जारी की गई थी। कोविड-19 के कारण पेपर पैटर्न में परिवर्तन संभावित था, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। स्टेज-1 एवं स्टेज-2 दोनों में ही पेपर-1, स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट-एसएटी तथा पेपर-2 मेंटल एबिलिटी टेस्ट-एमएटी आयोजित किए जाएंगे।
दोनों ही पेपर्स में 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का होगा तथा निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा। दोनों ही पेपर्स की समयाअवधि 120 मिनट की होगी। नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि एनटीएसई स्टेज-2 के पेपर पैटर्न में कोई परिवर्तन किया जाता है तो स्टूडेंट्स काे समय रहते सूचना दे दी जाएगी।