मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बाजार में बढ़त है। मजबूत ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स बीएसई 88.92 अंक ऊपर 40,520.52 पर और निफ्टी 24.00 अंक ऊपर 11,897.05 स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में भी खरीदारी है। जबकि बैंकिंग शेयरों में हल्की गिरावट है।
निफ्टी में एचसीएल टेक का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है। एलएंडटी के शेयर में 2% की बढ़त है। इसके अलावा टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि ब्रिटानिया का शेयर 4% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सरकारी कंपनी ओएनजीसी और एसबीआई के शेयरों में भी 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 11.31 अंक नीचे 40,420.29 पर और निफ्टी 12.05 अंक नीचे 11,861.00 स्तर पर खुला।
इन शेयरों पर रहेगी नजर
- ब्रिटानिया – सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 23% बढ़कर 495.20 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 405.37 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 12.1% बढ़कर 3,419.11 करोड़ रुपए हो गया है।
- तिमाही नतीजे – हिंदुस्तान यूनिलीवर, क्रिसिल, एलएंडटी इंफोटेक, हिंदुस्तान जिंक और ग्रैनुअल इंडिया आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगे।
- एसीसी – सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि तीसरी तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 20.25 बढ़कर 363.85 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा कंपनी का कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू भी बढ़कर 3,537.31 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,528.31 करोड़ रुपए था।
- महिंद्रा एंड महिंद्रा – कंपनी ने सोमवार को बताया कि, लॉन्चिंग के बाद से अबतक न्यू थार एसयूवी की15 हजार यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। अब कंपनी ने न्यू थार एसयूवी के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला लिया है।
- हीरो मोटोकॉर्प – टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का नया वर्जन लॉन्च किया। इसकी कीमत 64,470 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
सोमवार को बाजार का हाल: कल मजबूत ग्लोबल संकेतों और दूसरी तिमाही में घरेलू कंपनियों के शानदार नतीजों के चलते बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 448.62 अंक ऊपर 40,431.60 पर और निफ्टी 110.60 अंक ऊपर 11,873.05 पर बंद हुआ था। बैंकिंग और मेटल शेयरों में भी खरीदारी रही थी। जबकि ऑटो और आईटी शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ था।