निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 372 अंक उछल कर 40 हजार के पार

0
523

मुंबई। बाजार में शानदार खरीदारी है। निवेशकों के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 372.24 अंक ऊपर 40,100.65 पर और निफ्टी 88.15 अंक ऊपर 11,768.50 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 277 और आईटी इंडेक्स में 262 अंकों की बढ़त है।

निफ्टी में इंडसइंड बैंक और इंफोसिस के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। जबकि यूपीएल का शेयर 8% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एशियन पेंट्स और सिप्ला के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 208.2 अंक ऊपर 39,936.61 पर और निफ्टी 47.05 अंक ऊपर 11,727.40 स्तर पर खुला।

गुरुवार को बाजार का हाल
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण कल शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान बाजार के लगभग सभी सेक्टर्स में भारी बिकवाली रही थी। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 636 और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 802 अंकों की गिरावट रही थी। निफ्टी में बजाज फाइनेंस का शेयर 5% नीचे बंद हुआ था।

टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। आईटी इंडेक्स में माइंडट्री का शेयर 7% नीचे बंद हुआ था। वहीं, जिंदल स्टील और मदरसन सूमी के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की गिरावट रही थी। अंत में बीएसई सेंसेक्स 1066.33 अंक यानी 2.61% नीचे 39,728.41 पर और निफ्टी 290.70 अंक यानी 2.43% नीचे 11,680.35 पर बंद हुआ था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 157.31 लाख करोड़ रुपए हो गया था।