सेंसेक्स 96 अंक सुधर कर 38,068 के ऊपर खुला

0
642

मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 95.67 अंक ऊपर 38,068.89 पर और निफ्टी 19 अंक ऊपर 11,244.45 के स्तर पर खुला। बाजार में ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में शानदार बढ़त है। सरकारी कंपनी ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयरों में 2-2 फीसदी की बढ़त है। दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज में नए डील के चलते 1 फीसदी की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में बैंकिंग शेयर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को बाजार में 51 फीसदी शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी में ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3-3 फीसदी गिरावट रही। हल्की गिरावट के साथ बंद हुए बाजार में मेटल और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इसमें हिंडाल्को का शेयर 5 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई 8.41 अंक नीचे 37,973.22 पर और निफ्टी 2.60 अंक नीचे 11,224.95 के स्तर पर बंद हुआ था।