MG भारत में लॉन्च करेगी नई premium SUV, MG Hector से कम होगी कीमत

0
852

नई दिल्ली। MG Motor India भारत में अपनी नई प्रीमियम एसयूवी कार MG Gloster लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में यह कार भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है यह कार उन ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन होगी जो 30 से 50 लाख रुपये की कीमत में कार खरीदना चाहते हैं। फिलहाल कंपनी अगले साल तक भारत में नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रह

एमजी की तरफ से नई कार के नाम और फीचर्स के बारे में कोई डीटेल अभी नहीं दी गई है पर माना जा रहा है यह कार MG ZS का पेट्रोल वर्जन हो सकता है। कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में इस कार इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था

हेक्टर से सस्ती होगी MG की नई कार
MG की नई कार पिछले साल लॉन्च हुई MG Hector से सस्ती होगी। एमजी हेक्टर की मौजूदा समय में कीमत 12.83 लाख रुपये है। कंपनी आने वाले समय में इस कार फीचर और कीमत की घोषणा कर सकती है।

लॉन्च हो चुका MG ZS का इलेक्ट्रिक वर्जन
कंपनी भारत में इस कार इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर चुकी है। जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी।