मुंबई। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 पर और निफ्टी 104.85 अंक ऊपर10,910.40 के स्तर पर खुला। अदानी पोर्ट के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। आईटी दिग्गज टीसीएस का शेयर भी 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। आयशर मोटर और एचसीएल टेक के शेयरों में भी 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। गिरने वाले शेयर में कोटक बैंक का शेयर 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
कल बाजार में भारी बिकवाली रही। बीएसई 1114.82 अंक (2.96%) नीचे 36,553.60 अंकों पर और निफ्टी 326.30 अंक (2.93%) लुढ़ककर 10,805.55 पर बंद हुआ था। ऑटो, बैंकिंग और आईटी में भारी गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार में गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत और यूरोप के कुछ देशों में दोबारा लॉकडाउन की खबर रही। इसके अलावा घरेलू मार्केट में निवेशकों का सेकंडरी मार्केट के बजाय प्राइमरी मार्केट की ओर जाना भी भारी गिरावट का कारण बना।