सेंसेक्स 323 अंक उछल कर 38,516 के ऊपर खुला, शेयरों में खरीदारी लौटी

0
573

मुंबई। गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बाजार बढ़त के साथ खुला।आज बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला है। निफ्टी के गेनर्स में बैंक और ऑटो शेयर्स शामिल हैं। टाटा मोटर्स में 2 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

सुबह निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की बढ़त है। इंडेक्स 234.15 अंकों की बढ़त के साथ 22,501.15 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ 22,267 अंकों पर बंद हुआ था। एसबीआई के स्टॉक में भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।

इससे पहले बुधवार को बीएसई 376.79 अंक नीचे 37,988.56 पर और निफ्टी 98.75 अंक गिरकर 11,218.60 पर खुला था। कारोबार के अंत में बीएसई 171.43 अंक नीचे 38,193.92 पर और निफ्टी 39.35 अंक नीचे 11,278.00 पर बंद हुआ था।