नई दिल्ली। टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota Motor Corporation) ने जापान में न्यू जेनरेशन Yaris Cross (यारिस क्रॉस) कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है। यह TNGA प्लेटफॉर्म को अपनाने वाली टोयोटा की पहली कॉम्पैक्ट वाहन है और इसमें पहली बार इलेक्ट्रिक फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
डिजाइन :इस कार के लुक की बात करें तो यारिस क्रॉस एसयूवी के फ्रंट में सेंट्रल फ्रंट, लोअर फ्रंट और फेंडर के साथ एक थ्री-डायमेंशनल स्ट्रक्चर दिया गया है। एसयूवी के साइड प्रोफाइल में हॉरिजन्टल लाइन्स कार के ऊपरी बॉडी से लेकर टेललाइट्स तक प्रमुखता के साथ मौजूद हैं। कार की यूनिक कैरेक्टर लाइन, जो पीछे के दरवाजे से केबिन के फ्रंट तक जाती है। इसके पता चलता है कि केबिन बहुत स्पेशियस है। एसयूवी के रियर में चौकोर आकार का केंद्रीय भाग और बड़ा बैक डोर दिया गया है।
फीचर्स : कार के इंटीरियर की बात करें तो यारिस क्रॉस एसयूवी का केबिन काफी शानदार और आरामदायक महसूस कराता है। इस एसयूवी में टीएफटी कलर LCD मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले मिलता है। सभी मॉडल में डिस्प्ले ऑडियो (डीए) और डीसीएम स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दी गई है। स्मार्टफोन एप्लिकेशन और अन्य फंक्शंस को स्मार्ट डिवाइस लिंक और एपल कारप्ले / एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
इंजन में पहली बार मिली यह सुविधा:यारिस क्रॉस एसयूवी 4WD (फोर-व्हील-ड्राइव) सिस्टम के साथ आती है जिसमें कई टेरेन मोड चुनने का विकल्प दिया गया है। यह फीचर टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहली बार दिया गया है। हाइब्रिड मॉडल पहली टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें ई-फोर (इलेक्ट्रिक फोर-व्हील-ड्राइव) सिस्टम दिया गया है। यह न्यू जेनरेशन के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम से लैस है जो TNGA पर आधारित 1.5-लीटर इनलाइन 3-सिलेंडर डायनामिक फोर्स इंजन का इस्तेमाल करता है।
नए सेफ्टी फीचर्स: यारिस क्रॉस एसयूवी में रेगुलर सेफ्टी फीचर्स के अलावा, टोयोटा ने लैटरल विंड कंट्रोल के साथ S-VSC (एस-वीएससी) नाम का एक नया फीचर पेश किया है। हाईवे पर ड्राइविंग करते समय तेज (लैटरल विंड) हवाओं का पता चलने पर यह प्रणाली चालू हो जाता है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यह फंक्शन कार को लेन बदलने से रोकता है।
कीमत : न्यू जेनरेशन यारिस क्रॉस की कीमत 1,798,000 जापानी येन से शुरू होती है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 12.50 लाख रुपये है। टॉप एंड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फोर-व्हील-ड्राइव मॉडल की कीमत 2,815,000 जापानी येन (लगभग 19.60 लाख रुपये) है।