मुंबई। गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई 39.55 अंक या 0.10% ऊपर 39,113.47 पर और निफ्टी 9.65 पॉइंट या 0.08% ऊपर 11,559.25 पर बंद हुआ।
आज बीएसई 219.61 अंक ऊपर और निफ्टी 58.15 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था।आज टाटा मोटर्स के शेयर में 4% से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले बुधवार को बीएसई 230.04 अंक ऊपर 39,073.92 पर और निफ्टी 78.90 पॉइंट ऊपर 11,551.15 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की आवक जारी रहने, घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने रुपये का समर्थन किया और निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 1,581.31 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.15 फीसदी बढ़कर 45.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, एसबीआई, ग्रासिम, एचडीएफसी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, मारुति, सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंफोसिस, एनटीपीसी, डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, टीसीएस, ब्रिटानिया, इंप्राटेल, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, रियल्टी मेटल, मीडिया, बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, प्राइवेट बैंक और ऑटो शामिल हैं।
हरे निशान पर खुला था बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 185.64 अंक यानी 0.48 फीसदी ऊपर 39259.56 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.48 फीसदी यानी 55.85 अंकों की बढ़त के साथ 11605.45 के स्तर पर खुला था।