मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 167.74 अंक यानी 0.44 फीसदी ऊपर 38208.31 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.60 फीसदी यानी 67.65 अंकों की बढ़त के साथ 11281.70 के स्तर पर खुला।
इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की दिशा वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा निवेशकों की निगाह कोविड-19 महामारी से संबंधित ताजा घटनाक्रमों तथा संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी पर रहेगी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने और कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से अनिश्चितता बढ़ रही है। टीके के मोर्चे पर किसी सकारात्मक घटनाक्रम से अनिश्चितता घटेगी। ऐसे में शेयर बाजारों में अभी उतार-चढ़ाव रहेगा। तिमाही नतीजों का सीजन होने की वजह से कुछ शेयरों में गतिविधियां देखने को मिलेंगी।’
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सिप्ला, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी, एचडीएफसी लाइफ, एम एंड एम, डॉक्टर रेड्डी और ब्रिटानिया की शुरुआत बढ़त पर हुई। मारुति, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेसले इंडिया, इंफ्राटेल और टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर हुई। इनमें रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, आईटी, ऑटो, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 127.85 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के बाद 38168.42 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 56.20 अंक यानी 0.50 फीसदी ऊपर 11270.25 के स्तर पर था।
मामूली बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15.12 अंक ऊपर 38040.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.12 फीसदी ऊपर 13.90 अंकों की तेजी के साथ 11214.05 के स्तर पर बंद हुआ था।