सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, रिलायंस के शेयर भी लुढ़के

0
665

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 11.16 अंक नीचे और निफ्टी 15.9 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 3 फीसदी गिरावट के साथ खुले। वहीं, बाबा रामदेव के रुचि सोया के शेयर में भी 5 फीसदी की गिरावट है। बंधन बैंक के शेयर में 11% की गिरावट है। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 500 अंक से ज्यादा नीचे गिर चुका है।

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 111.81 अंक ऊपर और निफ्टी 37.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। उस दिन उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई 304.39 अंक तक और निफ्टी 75.5 पॉइंट तक नीचे गिर गया था। कारोबार के अंत में बीएसई 129.18 अंक नीचे 37,606.89 पर और निफ्टी 28.70 पॉइंट नीचे 11,073.45 पर बंद हुआ था।

बीएसई ऑटो सेक्टर में शामिल इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
टाटा मोटर्स5.59 %
अशोक लेलैंड2.88 %
अमरा राजा बैटरी2.65 %
हीरो मोटोकॉर्प2.60 %
आयशर मोटर2.37 %
TVS मोटर2.35 %