नई दिल्ली। Xiaomi के सब ब्रांड Redmi अपने बजट स्मार्टफोन सीरीज Redmi 9 Prime को अगले सप्ताह 4 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को 6 अगस्त से शुरू होने वाले Amazon Prime Day Sale में उपलब्ध कराया जा सकता है। Xiaomi India के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने इस स्मार्टफोन को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीज किया है।
इसमें फोन के कुछ फीचर्स के बारे में पता चली है। ये चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi 9 सीरीज का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च कर सकती है। इसका सीधा मुकाबला Realme C11 से हो सकता है।
Redmi 9 Prime को 4 अगस्त को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर लॉन्च किया जाएगा। इसे दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को भी वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इसे Amazon India के अलावा कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया जा सकता है। इसके रिजोल्यूशन की बात करें तो ये 1,080 X 2,340 पिक्सल के साथ आता सकता है।
Redmi 9 Prime के प्रोसेसर की बात करें तो ये MediaTekके गेमिंग प्रोसेसर Helio G80 SoC के साथ आ सकता है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन 3GB RAM ऑप्शन के साथ आ सकता है।
क्वाड रियर कैमरा
फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP + 5MP + 2MP के भी अन्य तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी
फोन में 5,020mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन USB Type-C और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। फोन Android 10 पर आधारित कस्टमाइज्ड MIUI के साथ आ सकता है।