नई दिल्ली।सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17.10 अंक यानी 0.05 फीसदी नीचे 36657.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.05 फीसदी यानी 5.80 अंकों की बढ़त के साथ 10805.45 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, यूपीएल, जी लिमिटेड, एम एंड एम, अडाणी पोर्ट्स, सिप्ला, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं ब्रिटानिया, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, टीसीएस, कोल इंडिया, इंफ्राटेल, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और एचसीएल टेक के शेयर गिरावट पर खुले
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा और ऑटो शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.12 बजे सेंसेक्स 63.86 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के बाद 36738.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 19 अंक यानी 0.18 फीसदी ऊपर 10818.65 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
लगातार पांच दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हो रहे हैं। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 187.24 अंक ऊपर 36674.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.33 फीसदी बढ़कर 36 अंक ऊपर 10799.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 51.01 अंक यानी 0.14 फीसदी ऊपर 36538.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.10 फीसदी यानी 10.80 अंकों की बढ़त के साथ 10774.45 के स्तर पर खुला था।