नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 177.72 अंक ऊपर 36021.42 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.53 फीसदी बढ़कर 55.65 अंक ऊपर 10607.35 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, ग्रासिम, इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, आईओसी और बजाज फिन्सर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
रिलायंस के शेयर में बढ़त
अमेरिकी कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन की इन्वेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इस निवेश से इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्जमुक्त होने के बाद भी मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला जारी है।
कुल 12 निवेशों के जरिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.09 फीसदी इक्विटी के लिए 1,17,588.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। दुनियाभर में बेहतरीन कंप्यूटर चिप बनाने कंपनी इंटेल कैपिटल ने 0.39 फीसदी इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 1,894.5 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इसके बाद रिलायंस के शेयर में बढ़त देखी गई और यह 27.65 अंक यानी 1.57 पीसदी की तेजी के साथ 1788 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, मीडिया, पीएसयू बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, फार्मा, ऑटो, आईटी और एफएमसीजी हरे निशान पर बंद हुए
बढ़त पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250.52 अंक यानी 0.70 फीसदी ऊपर 36094.22 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 0.72 फीसदी यानी 75.80 अंकों की बढ़त के साथ 10627.50 के स्तर पर खुला था।