नई दिल्ली। जुलाई के पहले कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 498.65 अंक ऊपर 35414.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.24 फीसदी बढ़कर 127.95 अंक ऊपर 10430.05 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एक्सिस बैंक, यूपीएल, बजाज फिन्सर्व, एचडीएफसी, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और जी लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एल एंड टी, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया, सिप्ला, एम एंड एम, इंफ्राटेल, सन फार्मा और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा, रियल्टी, ऑटो और आईटी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए।
मामूली बढ़त पर हुई थी शुरुआत
आज शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 37.84 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 34953.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.17 फीसदी यानी 17.20 अंकों की बढ़त के साथ 10319.30 के स्तर पर खुला था। जून के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 45.72 अंक नीचे 34915.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.10 फीसदी गिरकर 10.30 अंक नीचे 10302.10 के स्तर पर बंद हुआ था।