कोटा के उद्यमी ने चाइना को दिया झटका, तीन लाख का आर्डर किया कैंसिल

0
513

कोटा। चीन के सैनिकों द्वारा घात लगाकर भारतीय सैनिकों पर हमला करने तथा इसे सैनिकों के शहीद होने से पूरे देश में चीन (Boycott chinese product) के प्रति भारी गुस्सा है। केन्द्र सरकार चीन से कारोबार बंद करने पर विचार कर रही है। इस बीच कोटा में एक नामी केमिकल उद्यमी ने चीन से कारोबारी रिश्ते तोड़ दिए हैं। इस उद्यमी ने चीन से मंगवाया जाने वाले रेड ऑक्साइड के कंटेनर की बुकिंग निरस्त कर दी है।

दि एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने बताया कि कोटा में प्रतिदिन करीब तीन करेाड़ रुपए का माल चीन से आयातित होता है। इसमें अकेले केमिकल उद्योग में ही दो करोड़ का माल आता है। शेष एक करोड़ का काम कन्जयूमर उत्पाद का होता है।

उन्होंने बताया कि एक केमिकल उद्यमी ने शुक्रवार को चीन से मंगवाए जाने वाले रेड ऑक्साइड के कंटेनर की ऑनलाइन बुकिंग निरस्त करवा दिया है। इससे उद्यमी को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन देश हित में चीन से माल नहीं मांगाने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक हित में व्यापारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।