कोटा। शहर में मंगलवार को 13 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद शहर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 490 हो गई है। सुबह की रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिनमें 58 वर्षीय महिला जो तलवंडी निवासी है, पॉजिटिव पाई गई है।
चिश्ती पाड़ा मछली मार्केट से 17 वर्षीय किशोर, विज्ञान नगर से 12 वर्षीय किशोर, छावनी से 30 वर्षीय युवक, और छह मामले टीचर्स कॉलोनी से आए हैं। इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। दोपहर को आई रिपोर्ट में 60 वर्षीय पुरुष छत्रपुरा तालाब, 21 वर्षीय पुरुष बरड़ा बस्ती अनंतपुरा, 65 वर्षीय महिला कोटड़ी संक्रमित मिली हैं।
शहर में स्टेशन के पास तेल घर से शुरू हुआ संक्रमण चंद्रघटा,मकबरा, छावनी, तलवंडी, अंनतपुरा रामपुरा के बाद अब टीचर्स कॉलोनी केशवपुरा पहुंच चुका है। इन दिनों सबसे ज्यादा मामले छावनी के सामने आ रहे हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण शहर में 16 व्यक्तियों की जान ले चुका है।