कोटा। शहर में छावनी इलाका इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। बुधवार को यहां पर एक साथ 16 नए मामले सामने आए हैं । यह सभी नगर निगम कॉलोनी से हैं। इनमे 7 महिलाएं और 5 पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। वही छावनी मेन रोड से एक महिला समेत 4 रोगी पाए गए हैं।
इसके बाद कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 412 तक पहुंच चुकी है। अभी तक 16 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसके पहले मंगलवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। अस्पताल में भर्ती 416 मरीजों में से रिकवर होकर 331 डिस्चार्ज हो चुके हैं।