कोटा। केंद्र एवं कई राज्य सरकारों द्वारा श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों के विरोध में केंद्रीय श्रम संगठनों के द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के समर्थन में बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के आव्हान पर बैंक कर्मियों द्वारा अपनी अपनी बैंक शाखाओं में कार्य समय के दौरान काली पट्टी धारण कर विरोध प्रदर्शित किया।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन जिला सचिव पदम पाटोदी ने बताया कि केंद्र तथा हाल ही में कई राज्य सरकारों द्वारा किये गए श्रम कानूनों में मालिकों को लाभ पहुंचाने वाले श्रमिक विरोधी बदलाव, प्रतिदिन काम के 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे करना जैसे मुद्दों के खिलाफ यह विरोध दिवस आयोजित किया गया था।
बैंक कर्मी नेताओं ललित गुप्ता,अशोक ढल, डीएस साहू,आरबी मालव,पीसी गोयल,अनिल ऐरन, डीके गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़ एवं यतीश शर्मा ने बैंक कर्मियों द्वारा कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।