192 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन तोड़ेगा सारे रेकॉर्ड

0
1192

नई दिल्ली। स्मार्टफोन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों जैसे- सैमसंग और ऐपल के बीच मेगापिक्सल वॉर 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के बाद खत्म हो गया है। इसके बावजूद चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स के बीच ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन लाने की होड़ अभी थमने का नाम नहीं ले रही। एक नई रिपोर्ट की मानें तो अगले महीने दुनिया का पहला 192 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है।

फ्लैगशिप डिवाइसेज सेगमेंट में लंबे वक्त से 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ अब मेगापिक्सल वॉर खत्म हो चुकी है। वहीं, 32 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल के बाद चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स के बीच ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा देने से जुड़ी होड़ अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही सैमसंग और शाओमी दोनों की ओर से 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जा चुके हैं। अब यह रेकॉर्ड भी टूटने वाला है। सैमसंग और शाओमी हाई-रेजॉलूशन कैमरा की रेस में सबसे आगे हैं।

शाओमी और सैमसंग में टक्कर
खास बात यह है कि सैमसंग और शाओमी की ओर से साथ मिलकर 108 मेगापिक्सल सेंसर पर काम किया गया था और दोनों कंपनियां अब एकसाथ 150 मेगापिक्सल कैमरा पर भी काम कर रही हैं। हालांकि, अब सामने आया है कि अगले महीने एक नया स्मार्टफोन शाओमी और सैमसंग दोनों के फ्लैगशिप कैमरा को पीछे छोड़ सकता है। ‘Digital Chat Station’ की ओर से एक Weibo पोस्ट में कहा गया है कि 192 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन अगले महीने सामने आ सकता है।

मिलेगा स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर
रिपोर्ट में कहा गया है कि नया स्मार्टफोन 192 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ आएगा। डीटेल्स से पता चलता है कि सुपर हाई-रेजॉलूशन कैमरा वाला डिवाइस फ्लैगशिप फोन नहीं होगा और ऐसे में इसे कम कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है। स्नैपड्रैगन 765 टेक्निकली 192 मेगापिक्सल कैमरा सपॉर्ट करता है। हालांकि, अब तक ऐसा एग्जाम्पल देखने को नहीं मिला है। इमेज प्रोसेसिंग में और फोटो क्लिक करने में यह प्रोसेसर कितना टाइम लगाएगा, इसपर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।

किस कंपनी का होगा नया फोन?
पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि कौन सी कंपनी 192 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लाने जा रही है। हाल ही में अनाउंस किया गया था कि LG की ओर से स्नैपड्रैगन 760 सीरीज के प्रोसेसर वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। अब तक की होड़ केवल शाओमी और सैमसंग के बीच देखने को मिली है और दोनों ही सैमसंग के कैमरा सेंसर इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में LG मजबूत दावेदार नहीं लगता। आने वाले दिनों से इस स्मार्टफोन से जुड़े कई डीटेल्स सामने आ सकते हैं।