नई दिल्ली। COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया में कोशिशें हो रही हैं। सरकारों से लेकर आम लोग, डॉक्टर्स, एनजीओ, सफाईकर्मी और कंपनियां अपना योगदान दे रही हैं। टेक कंपनियां भी अपना सपॉर्ट कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कर रही हैं। अब सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक और फैसला लिया है। कोरोना लॉकडाउन के चलते लाइव विडियो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
फेसबुक ने अब मोबाइल डिवाइसेज पर नॉन-यूजर्स को भी लाइव स्ट्रीम देखने की सुविधा दे दी है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ डेस्कटॉप पर ही उपलब्ध थी। Engadget की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले ही उपलब्ध है। वहीं आने वाले दिनों में इसे iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
इसके अलावा ‘Public Switch Telephone Network’ जैसे नए ऑप्शन भी फेसबुक में ऐड किए जा रहे हैं। इस फीचर के जरिए यूजर एक टोल फ्री नंबर को डायर कर लाइव स्ट्रीम सुन पाएंगे। फेसबुक लाइव एक ‘audio only’ मोड पर भी काम कर रहा है।
सोशल मीडिया दिग्गज ने फेसबुक लाइव की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की है क्योंकि फिलहाल लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोग अपने घरों में रह रहे हैं।आपको बता दें कि पहले की तुलना में 70 फीसदी ज्यादा लोग अब ग्रुप विडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम लाइव भी पहले की तुलना में कहीं ज्यादा देखा जा रहा है। लोगों के घरों में रहने और वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट का इस्तेमाल भी बहुत हद तक बढ़ गया है।