Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, फोन में है 44MP डुअल पंच होल कैमरा

0
691

नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। फोन को दो वैरिएंट (8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज) और (8जीबी+246जीबी स्टोरेज) में पेश किया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है, जबकि 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए हैं। फोन डुअल पंच होल डिस्पले सेटअप के साथ आएगा। मतलब फोन के फ्रंट डिस्पले में दो लेंस मिलेंगे।

इसका प्राइमरी लेंस 44 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। फोन तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, स्काई व्हाइट और ब्लू में आएगा। 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाला स्मार्टफोन 6 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि दूसरा 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाला स्मार्टफोन जल्द आएगा।

फीचर्स
फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले मिलेगी।ओप्पो रेनो3 प्रो में मीडिया टेक हीलियो पी95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड ColorOS7बेस्ड गूगल एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। ओप्पो रेनो 3 प्रो के रियर में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा के साथ आएगा, जो 5x हाइब्रिड जूम और 20x डिजिटल जूम के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीस्कोपिक सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोक्रोम सेंसर दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि फोन में अल्ट्रा क्लियर 108 मेगापिक्सल इमेज मिलेगी। कैमरा फीचर्स के तौर पर नाइट मोड और डॉर्क मोड दिए गए हैं। वीडियो फीचर्स के तौर पर अल्ट्रा स्टिडी वीडियो 2.0, वीडियो बोके, वीडियो जूम जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में 4025mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 25 घंटो का पावर बैकअप मिलेगा।